ENTERTAINMENT : यश और कियारा आडवाणी की ‘टॉक्सिक’ की आ गई है रिलीज डेट, इस दिन होगा धमाल

0
17

यश की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. उनकी फिल्म टॉक्सिक का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यश ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.पैनस्टार यश की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. यश की फिल्म टॉक्सिक को लेकर आए दिन अपडेट आते रहते हैं. अब यश ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है. इस फिल्म में यश के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगी.

यश ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है. जिसमें फिल्म की रिलीज डेट लिखी है. ये फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी. यश को टॉक्सिक में देखने के लिए फैंस को अभी दो साल का इंतजार करना पड़ेगा. ये फिल्म पहले इसी साल रिलीज होने वाली थी मगर कई कारणों की वजह से इसे पोस्टपोन करना पड़ा.

पोस्टर में यश एक घर में आग लगाकर वापस आते हुए नजर आ रहे हैं. वो ब्लैक आउटफिट में कैप लगाए नजर आ रहे हैं. उनका इंटेंस लुक देखकर फैंस बहुत खुश हो रहे हैं. यश ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 19-03-2026. साथ ही हाथ जोड़ने वाली इमोजी पोस्ट की. यश के इस पोस्टर पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

बता दे रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉक्सिक में यश के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. कियारा टाक्सिक को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स की माने तो वो फिल्म के लिए मोटी रकम छाप रही हैं. कियारा टॉक्सिक के लिए 15 करोड़ चार्ज कर रही हैं.टॉक्सिक की बात करें तो ये मल्टीलिंगुअल फिल्म है. ये फिल्म कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी. ये फिल्म 200 करोड़ के बजट में बनकर तैयार होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here