शिमला के चिड़गांव में दो मंदिर और सात घर राख, जिंदा जली बुजुर्ग

0
63

न्यूज डेस्क, सीएन 24, नेटवर्क, रोहड़ू

शिमला जिले की चिड़गांव तहसील के डूगयाणी गांव में रविवार सुबह करीब 10 बजे आग लगने से दो मंदिर और सात मकान राख हो गए। इस भीषण अग्निकांड में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला सोधामणी पत्नी भगवान दास जिंदा जल गई, जबकि लोगों का करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हो गया। कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन के बीच भीषण अग्निकांड ने 17 परिवारों के सिर से छत छीन ली है। आग से थंबर देवता और बालथरू देवता के मंदिर भी जलकर राख हो गए हैं।

अब बेघर हुए लोगों के लिए खाने-पीने और ठहरने की समस्या बन गई है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम रोहड़ू से घटनास्थल को रवाना हुई, लेकिन सड़क खस्ताहाल होने से गाड़ी घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई। बाद में सड़क को जेसीबी से ठीक करवाकर दमकल गाड़ी घटनास्थल तक पहुंचाई, जिससे आग पर काबू पाया जा सका।

इसके बाद जुब्बल से भी एक दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। सबसे पहले आग सरदार सिंह के मकान से सुलगी और साथ लगते सात मकानों को चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने एक घर को तोड़कर बीच में खाई बना दी, जिससे आग आगे के घरों में नहीं पहुंची। पावर स्प्रेयर और बाल्टियों से पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा, डीएसपी सुनील नेगी, तहसीलदार चिड़गांव नरोत्तम गौड और थाना प्रभारी चिड़गांव अश्वनी ठाकुर दल-बल समेत मौके पहुंचे और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। उधर कुल्लू में भी दो घर जलकर राख हो गए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here