ENTERTAINMENT : नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो में सगाई करेंगे Karan Kundrra-Tejasswi Prakash? फैंस को मिलेगा सरप्राइज

0
67

तेजस्वी प्रकाश इन दिनों शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही हैं. शुक्रवार आनी आज शो का ग्रैंड फिनाले हैं. शो के विनर का ताज किसके सिर चढ़ेगा ये देखना होगा. शो के ग्रैंड फिनाले में तेजस्वी प्रकाश के बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा भी नजर आए. शो में उन्होंने तेजस्वी पर खूब प्यार लुटाया. दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं. शो के एक एपिसोड में तेजस्वी की मां ने कहा था कि तेजस्वी और करण की इस साल तक शादी हो जाएगी.

इसके बाद से उनकी शादी को लेकर खबरें आने लगीं. हालांकि, करण कुंद्रा ने इन खबरों को नकारा था. अब दोनों के ग्रैंड तरीके से सगाई करने की खबरें हैं. इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश नेटफ्लिक्स के शो दुबई ब्लिंग ज्वॉइन करने वाले हैं और इस शो में ही दोनों सगाई करेंगे.

सोर्स के हवाले से लिखा, ‘तेजस्वी और करण फिलहाल दुबई में हैं. और दुबई ब्लिंग की शूटिंग कर रहे हैं. दोनों की तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं और इसीलिए शो के मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया था. दुबई ब्लिंग में उनकी अपीरियंस फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

बता दें कि दुबई ब्लिंग नेटफ्लिक्स की रियलिटी सीरीज है. इसमें दुबई की हाई क्लास सोसायटी की लाइफस्टाइल दिखाई जाती है. तीसरा सीजन जनवरी 2025 में प्रीमियर हुआ था.दोनों बिग बॉस 15 में मिले थे. यहीं दोनों के बीच में प्यार हुआ था. शो में करण और तेजस्वी ने एक दूसरे को प्रपोज किया था. शो खत्म होने के बाद भी दोनों साथ हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here