Haryana Weather : जल्द मिलेगी ठंड से राहत, जानिए अगले 5 दिन के मौसम का हाल

0
13

इस समय हरियाणा वालों की खिलती हुई धूप से राहत मिल रही है।  पिछले एक दो दिनों से हरियाणा में धूप खिलने के कारण ठुण्डी हवाओं का कहर कम है। वहीँ मौसम विभाग के मुताबिक आज हरियाणा में मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिन हरियाणा में मौसम साफ रहेगा। वहीँ 28 जनवरी तक मौसम का हाल यूँ ही बना रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, 28 जनवरी तक उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं हल्की गति से चलने से रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना है। साथ ही इस दौरान सुबह और देर रात्रि कहीं-कहीं धुंध भी छा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक कहा जा रहा है कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा एनसीआर दिल्ली से आगे निकल गया है। जिसके कारण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा, दिल्ली-NCR के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अब आमतौर पर मौसम शुष्क बना रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक हल्की बारिश से सम्पूर्ण इलाके में नमी की मात्रा में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन आने वाले दिनों में तेज धरातलीय हवाएं चलने से हरियाणा और दिल्ली-NCR में हल्के स्तर का कोहरा रहने की संभावना है। इसके साथ ही ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इस दौरान अलसुबह और देर रात्रि कहीं कहीं धुंध छाने की भी संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here