MP : पति ने पत्नी पर किया कुल्हाड़ी से हमला, उतार दिया मौत के घाट

0
190

मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले की तहसील के ग्राम हिवरा पृथ्वीराम में रहने वाले राजू पाटिल उम्र 46 साल ने पत्नी पदमा पाटिल 42 साल पर कुल्हाड़ी से हमला उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पति ने यह वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब पत्नी नींद में थी, इस दौरान उनकी नाबालिक बेटी भी वहां मौजूद थी, पति ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है। पति अपनी ही पत्नी के चरित्र को लेकर शक करता था।  इसके चलते उसने अपनी पत्नी की नींद में हत्या कर दी।

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि तीन चार दिन से पति – पत्नी की बीच चरित्र संदेह को लेकर विवाद चल रहा था। घटना के दिन पहले दोनों के बीच विवाद हुआ। उसके बाद जब पत्नी सो गई तो पति ने उसपर कुल्हाड़ी से वार करके उसकी हत्या कर दी। वहीं पत्नी पती को पिछले तीन – चार दिन से खाना भी नहीं दे रही थी। जिससे विवाद ओर बढ़ता गया। यह घटना शुक्रवार रात 11 बजे की बताई जा रही है। थाना प्रभारी अजय मरकाम ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या करने की वजह दोनों के बीच आपसी विवाद एवं चरित्र संदेह को बताया जा रहा है।

जो लंबे समय से चल रहा था। जो हत्या तक पहुंचा। घटना के बाद आरोपी फरार हुआ। छिंदवाड़ा से एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच कर रही है, पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी की तलाश कर रही है एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here