17 मार्च के लिए हो गई बड़ी Announcement, लाभ लेने के लिए पढ़ें ये खबर

0
10

पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने आम लोगों तक पहुंच बनाने के लिए ‘आप की सरकार आप के द्वार’ योजना शुरू की है। इस योजना के तहत 17 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नगर परिषद नवांगराव में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को 44 से अधिक सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।

इन कैंपों का उद्देश्य लोगों को उनके घर के नजदीक एक ही छत के नीचे सभी सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराना है। इन कैंपों का उद्देश्य लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ दिलाना तथा उनकी समस्याओं का समाधान करना है। एस.डी.एम. गुरमिंदर सिंह ने कहा कि अब विशेष कैंपों में लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सरकारी कर्मचारी लोगों के घर-गांव जाकर उन्हें जन्म प्रमाण पत्र से लेकर अन्य कार्यों सहित करीब 44 तरह की सुविधाएं मुहैया कराएंगे।

इसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की टीम लोगों की जांच करेगी और मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराएगी। इस जागरूकता शिविर में परिषद नयागरांव के कार्यकारी अधिकारी सतबीर सिंह सहयोग देंगे। इस शिविर में आम आदमी पार्टी ब्लॉक इंचार्ज कांता शर्मा, जगतार सिंह गग्गी नाडा, राजबीर सिंह लाली, अनिल कुमार, सुनील कुमार सहित नवांग्राओं क्षेत्र के सभी आम आदमी पार्टी के स्वयंसेवक मौजूद रहे, जो ग्रामीणों को सहायता प्रदान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here