नासा के स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन, 4 दिन बाद होगी धरती पर वापसी

0
12

नासा के स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन के तहत 4 क्रू सदसयों का एक दल भेजा है। बता दें कि चार क्रू सदस्य का दल गत दिन 7.03 बजे फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से रवाना हुआ है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से इसे लॉन्च किया। बताया जा रहा है कि इस यान को पहले ही रवाना होना था पर कुछ तकनीकी खराबी के कारण इस यात्रा को रवाना में करने में देरी हुई। सुनीता और उनके साथ गए बुच विलमोर नौ महीने से ISS पर फंसे हैं। क्रू-10 मिशन, नासा और स्पेसएक्स द्वारा संयुक्त रूप से संचालित नियमित स्टाफ रोटेशन का हिस्सा है।

वहीं उम्मीद लगाई जा रही है कि चारों क्रू सदस्यों का दल शनिवार रात 11.30 बजे ई.टी. के आसपास अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ेगा। भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलिम्स चार दिन बाद, यानी 19 मार्च को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से धरती पर वापसी करेंगी। यह मिशन सिर्फ 8 दिन का था, लेकिन तकनीकी खराबियों के कारण 9 महीने तक अंतरिक्ष में रहना पड़ा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नए दल में NASA की ऐनी मैकक्लेन और निकोल अयर्स, जापानी अंतरिक्ष एजेंसी JAXA के टकुया ओनिशी और रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस के कोस्मोनॉट किरिल पेस्कोव शामिल हैं। सुनीता  विलियम्स और बुच विलमोर बोइंग और NASA के जॉइंट ‘क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन’ पर गए थे। इसमें सुनीता विलियम्स, स्पेसक्राफ्ट की पायलट थीं। उनके साथ गए बुच विलमोर इस मिशन के कमांडर थे। दोनों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में 8 दिन रुकने के बाद वापस पृथ्वी पर आना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here