शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच निवेशकों को बड़ा झटका…2025 में मार्केट का बुराहाल!

0
39

शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है और इस बीच निवेशकों के लिए एक और झटके वाली खबर सामने आई है। ब्रोकरेज फर्म HSBC ने भारतीय शेयर बाजार की रेटिंग को “ओवरवेट” से घटाकर “न्यूट्रल” कर दिया है। साथ ही, 2025 के लिए सेंसेक्स का टारगेट भी 5,000 अंक घटा दिया है। पहले HSBC का अनुमान था कि सेंसेक्स 90,520 तक पहुंच सकता है, लेकिन अब उसने इसे घटाकर 85,990 कर दिया है। हालांकि, यह नया लक्ष्य भी सेंसेक्स के वर्तमान स्तर से 10% ऊपर है।

HSBC ने कहा कि भारतीय बाजारों में पिछले कुछ सालों में 25% की सालाना ग्रोथ देखने को मिली थी, लेकिन अब मुनाफे में कमी आई है और वैल्यूएशन 23 गुना पर पहुंच चुका है, जो कि बहुत ऊंचा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने भारतीय बाजारों की मीडियम और लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी को मजबूत बताया, लेकिन बढ़ती लागत और धीमी विकास दर के कारण शॉर्ट-टर्म में सीमित बढ़त की संभावना जताई है। इसी कारण से HSBC ने अपनी रेटिंग को घटाने का फैसला किया।

सिटीग्रुप के बाद HSBC की रिपोर्ट ने भी भारतीय निवेशकों के बीच चिंता पैदा कर दी है। HSBC ने निफ्टी 50 के ग्रोथ अनुमानों में भी कमी की है। पहले यह अनुमान 15% था, जिसे अब घटाकर 5% कर दिया गया है। ब्रोकरेज ने कहा कि निवेशकों को अपनी पोजीशन का फिर से आकलन करना चाहिए, क्योंकि इस साल मार्केट रिटर्न सीमित रह सकता है।

इस बीच भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है, और निफ्टी ने 23,500 के महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल को तोड़ दिया। आईटी सेक्टर को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरों में बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here