पालतू कुत्ते को टहला रहे मां-बेटे के साथ बड़ी वारदात, हालत गंभीर

0
18

समराला के निकटवर्ती गांव घरखाना निवासी मां-बेटा गत शाम करीब पांच बजे अपने पालतू कुत्ते को गांव की सड़क पर घुमा रहे थे। उन पर गांव के ही एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। युवक ने महिला गुरप्रीत कौर के सिर पर तेजधार हथियार से कई बार वार किया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जब बेटे ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की तो उसके दोनों हाथ घायल हो गए। तभी एक ग्रामीण ने हमलावर से हथियार छीनकर मां-बेटे की जान बचाई। दोनों को समराला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां घायल महिला के सिर पर 15 टांके आए और बेटे को 4 टांके लगे।

पीड़ित परिवार ने इंसाफ की मांग की है। घायल जगजीवन सिंह ने बताया कि हर दिन की तरह शाम को वह और उसकी मां अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए गांव के पास वाली सड़क पर जाते हैं। कल शाम करीब 5 बजे जब वह कुत्ते को टहला रहे थे तो उनके गांव के ही एक युवक गगनदीप सिंह ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया और हथियार उसकी मां के सिर पर लगा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गईं और उन्हें 15 टांके लगाने पड़े।

जगजीवन ने बताया कि अपनी मां को तेजधार हथियार से बचाने की कोशिश में उसके दोनों हाथों पर तेजधार हथियार से वार किया गया, जिससे वह भी घायल हो गया और उसे 4 टांके आए हैं। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि उन पर हमला करने वाले युवक ने जाति-विरोधी भाषा का इस्तेमाल किया और कहा, “तुमने यहां घर क्यों बनाया? तुम्हें यहां रहने नहीं देना है।” पीड़ितों ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here