उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां शहर के एक कारोबारी के बेटे की होली के दिन सड़क हादसे में मौत हो गई, जिससे परिवार और शहर में शोक का माहौल बन गया। हर्ष जिंदल, जो कि राइडिंग का शौकीन था, अपनी 2 बहनों का इकलौता भाई था। उसके साथ हुए इस हादसे ने होली की खुशियों को मातम में बदल दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुहल्ला सुल्तान नगर निवासी जुगल किशोर जिंदल एक मोबाइल कारोबारी हैं, और उनका 21 वर्षीय पुत्र हर्ष जिंदल स्पोर्ट्स बाइक से राइडिंग करना पसंद करता था। वह इंस्टाग्राम पर राइडिंग से जुड़े वीडियो भी अक्सर अपलोड करता था।
होली के दिन हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर हर्ष जिंदल होली खेलते हुए मंडी धनौरा मार्ग पर जा रहा था। इसी दौरान कुमराला पुलिस चौकी के पास उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया और उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति बिगड़ने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद पूरे शहर में शोक का माहौल
हादसे के बाद पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई। हर्ष की मौत से ना केवल व्यापारियों बल्कि उनके परिवार में भी होली की खुशियां मातम में बदल गईं। परिवार के लोग और शहरवाले शव के साथ घर पहुंचे और वहां लोग शोक व्यक्त करने के लिए एकत्रित हो गए।