जम्मू-कश्मीर में आज से 3 दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वहीं इस खराब मौसम के कारण रामबन और नाशरी के बीच मेहर हाईवे को बंद कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार रामबन और नाशरी के बीच विभिन्न स्थानों पर छोटे-छोटे पत्थर और मिट्टी के धंसने की घटनाएं हुई हैं। इसके कारण राजमार्ग पर सुरक्षित और सुचारू वाहनों की आवाजाही के लिए तत्काल मरम्मत कार्य करने के लिए मेहर में यातायात रोक दिया गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क साफ करने में दिक्कत हो रही है। खराब मौसम और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर रामबन बसीरुल हक चौधरी ने आज 15 मार्च को रामबन जिले के स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी रामबन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।