महाकुंभ में IIT वाले बाबा ने बदल लिया हुलिया, दाढ़ी के साथ मूंछें भी सफाचट करवा ली

0
52

महाकुंभ में फेमस हुए IIT वाले बाबा का रील तो आपने देखा ही होगा। सोशल मीडिया पर यह बाबा छाएं हुए हैं। तमाम न्यूज़ चैनल औऱ यूट्यूबर उनका इंटरव्‍यू ले रहे हैं। इसी बीच बाबा ने अचानक से अपना रूप बदल दिया है।

दरअसल, उन्‍होंने अपनी दाढ़ी के साथ मूंछें भी हटवा दिया है। अभय सिंह जिस दौरान खुद को क्‍लीन शेव कर रहे थे, कुछ यूट्यूबर उनका वीडियो बनाए जा रहे थे। बाबा ने क्‍लीव शेव अवतार क्‍यों अपनाया, इस सवाल के जवाब में उनका कहना है कि मैंने दाढ़ी और मूंछ रही थी तो आप लोग मुझे आईआईटी वाले बाबा बोल रहे थे।  उनका कहना है कि  भगवान शंकर और श्रीकृष्‍ण ने भी दाढ़ी नहीं रखी थी। इसलिए कोई उनको श्रीकृष्‍ण बाबा या योगी नहीं बोलता था। इसीलिए मैंने भी खुद को क्‍लीन शेव कर लिया है।

शिव और श्रीकृष्‍ण के जैसे दिखने पर सवाल किया गया तो उनका कहना है कि भगवान तो सभी के अंदर हैं तो सभी को पता क्‍यों नहीं हैं। अगर सभी भगवान हैं तो हमें क्‍यों नहीं पता हम भगवान हैं। मैं उस सच्‍चाई को बोल रहा हूं। अहम ब्रह्मास्मि तो बोल ही रहा हूं। यही बात तो शंकराचार्य ने भी बोला था। तब किसी ने उनसे क्‍यों नहीं पूछा कि वह खुद को भगवान बता रहे हैं। कोई जब शिवोहम बोलता है तो उसका मतलब यही है न कि मैं शिव हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here