राजस्थान के जयपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लड़कों को एक रशियन महिला के साथ अभद्रता करते हुए देखा गया। महिला के भारतीय पति ने इन लड़कों को तुरंत जवाब दिया और पुलिस से शिकायत करने की बात कही।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना उदयपुर की बताई जा रही है, जहां एक यूट्यूबर अपनी रशियन पत्नी के साथ घूमने गया था। वहां कुछ लड़के मौजूद थे, जिनमें से एक ने ‘सिक्स थाउजेंड’ (6K रुपए) बोलकर एक अश्लील कमेंट किया। इस कमेंट को महिला के भारतीय पति ने सुना और समझा। भारतीय पति का नाम मिथलेश है और वह एक यूट्यूबर है। उसने इस बात को नजरअंदाज नहीं किया। उन्होंने तुरंत लड़कों से सवाल पूछना शुरू किया, तो वे अपनी बात से मुकरने लगे।
यूट्यूबर ने जताई नाराजगी
मिथलेश अपने ‘Mithilesh Backpacker’ नाम के यूट्यूब चैनल के लिए मशहूर हैं। उन्होंने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया। उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड से पुलिस बुलाने को कहा। हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड ने कहा कि वे खुद इस पर कार्रवाई करेंगे, जब मिथलेश ने पूछा कि वे क्या कार्रवाई करेंगे, तो उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने अपनी रशियन पत्नी को इस घटना के बारे में बताया। महिला ने यह सुनकर गहरा दुख और नाराजगी जताई।
मिथलेश की अपील
मिथलेश ने पुलिस और राजस्थान के लोगों से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को परेशान करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि पर्यटकों का भरोसा बना रहे।