निर्धारित समय पर जमा नहीं हुए डिमांड नोटिस

0
93

प्रदेश में कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के कारण निर्धारित समय पर जमा नहीं हुए डिमांड नोटिस अब 30 जून तक जमा हो सकेंगे। इन डिमांड नोटिस की तारीख निकल जाने से निरस्त हो गए थे। प्रदेश में लॉकडाउन के कारण 30 हजार घरेलू, अघरेलू, औद्योगिक व कृषि श्रेणी के नए कनेक्शन और लोड बढ़ाने की फाइलें निरस्त नहीं होगी।

लॉकडाउन के कारण सरकारी बिजली कंपनियों के सबडिवीजनों में कनेक्शन संबंधी कामकाज बंद हो गया और फाइल की मियाद निकल गई। डिस्कॉम चेयरमेन दिनेश कुमार ने बताया कि नए बिजली कनेक्शन व लोड बढ़ोत्तरी के आवेदकों के डिमांड नोटिस राशि जमा करवाने की अंतिम तारीख 1 अप्रैल से 18 जून निर्धारित थी ऐसे आवेदन अब 30 जून तक डिमांड नोटिस की राशि जमा करवा सकते है।

कोरोना संक्रमण की आशंका के कारण नए बिजली कनेक्शन व बकाया से कटे कनेक्शन को जोड़ने का ज्यादातर काम ठप है। लॉकडाउन से पहले जिन लोगों ने नए बिजली कनेक्शन की फाइल लगा दी थी, उसकी टेक्निकल रिपोर्ट भी नहीं बन पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here