बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गत शुक्रवार को होली खेलने के दौरान हुई फायरिंग को लेकर उनके बेटे ईशान ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है। ईशान इस घटना को साजिश करार दिया है। उन्होंने दावा किया कि कुछ दिनों से उनके पिता की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। ईशान ने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन भी उन्हें यह महसूस हुआ था कि कोई उनके पिता की रैकी कर रहा था, लेकिन तब उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
ईशान ठाकुर ने कहा कि दोपहर करीब 3 बजे मैं नहाने गया और नहाते समय मुझे गोलियों की आवाज सुनाई दी। जब मैं बाहर आया तो मेरे भाई ने मुझे बताया कि किसी ने मेरे पिता पर गोली चलाई है। उस समय जो लोग उनके साथ थे, उन्होंने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। कुछ दिन पहले मीडिया के माध्यम से मेरे पिता ने सरकार को बताया कि उन्हें मारने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कुछ नेताओं के नाम भी लिए थे।
बता दें कि बीते शुक्रवार को जब पूर्व विधायक बंबर ठाकुर अपने आवास में होली खेल रहे थे तो उस दौरान अज्ञात लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में बंबर ठाकुर और उनका पीएसओ घायल हुए हैं। बंबर ठाकुर को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला तो घायल पीएसओ को एम्स में भर्ती करवाया गया है।
ईशान ठाकुर ने मामले की गहन जांच की मांग करते हुए कहा कि पुलिस को इस हमले के पीछे की सच्चाई को उजागर करना चाहिए। उन्होंने इस हमले को एम्स अस्पताल में हुए धरना प्रदर्शन से जोड़ते हुए कहा कि उनके पिता बंबर ठाकुर और पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने वहां भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर आवाज उठाई थी। इसके बाद अचानक उनके पिता पर हमला हो जाना कई सवाल खड़े करता है।