झारखंड के इस ATM में अचानक होने लगी नोटों की बारिश! दो गुना ज्यादा निकल रहे थे पैसे, लूटने लगे लोग

0
15

झारखंड के रांची से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां अचानक एटीएम से नोटों की बारिश होने लग पड़ी जिससे लोगों की भारी भीड़ जुटने लग गई। वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर एटीएम बंद करा दिया।

ICICI बैंक के ATM में होने लगी नोटों की बारिश

मामला जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र के किसान कॉम्प्लेक्स शास्त्री चौक ओरमांझी में स्थित आईसीआईसीआई बैंक का है। बताया जा रहा है कि यहां एटीएम में पैसा निकालने पहुंचे लोगों को डबल पैसे मिले। एक हजार निकासी करने पर एटीएम से दो हजार निकले और चार हजार निकासी करने पर पांच हजार रुपये मिले। यह बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। एटीएम पर पैसा निकासी करने वालों की लंबी लाइन लग गई। इसकी सूचना ओरमांझी थाना की पुलिस को हुई। ओरमांझी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसान कांप्लेक्स एटीएम बंद करा दिया।

सीएनएस एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लागते हुए आईसीआईसीआई के बैंक प्रबंधक ने बताया कि एटीएम में अलग-अलग नोट डालने के लिए कैसेट बना है। उन्होंने कहा कि एजेंसी के कर्मी द्वारा गड़बड़ी से सौ रुपये की नोट के कैसेट में पांच सौ रुपये डाल दिया गया होगा। इस कारण यह गड़बड़ी हो सकती है। बैंक प्रबंधक ने कहा कि एजेंसी द्वारा शिकायत करने पर पैसे अधिक निकालने वाले के अकाउंट से पैसे काट लिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here