Himachal: सुंदरनगर में विदेश भेजने के नाम पर 4 लोगों से 8.88 लाख की धोखाधड़ी

0
11

मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर में 4 लोगों के साथ विदेश भेजने के नाम पर 8.88 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इसे लेकर पुलिस थाना सुंदरनगर में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप हैं कि एजैंट ने ठगे हुए लोगों के पासपोर्ट भी वीजा दिलाने के नाम पर ले लिए हैं, जिन्हें अभी तक वापस नहीं किया है। जब पीड़ितों को उनके साथ ठगी होने का अहसास हो गया तो उन्होंने पुलिस थाना सुंदरनगर में धोखाधड़ी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई।

रूपलाल (65) पुत्र लोभी राम निवासी गांव चनोल व डाकघर तलेली ने शिकायत में बताया कि पंजाब के रूपनगर जिले के तखतगढ़ गांव निवासी एजैंट मनीष कुमार पुत्र दलजीत सिंह ने उसे व सुरजीत सिंह पुत्र राम सिंह निवासी गांव चनोल व डाकघर, जोगिंदर सिंह पुत्र श्याम लाल निवासी गांव बारल व डाकघर तलेली और बबन सिंह पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव व डाकघर नालग तहसील सुंदरनगर जिला मंडी को कनाडा भेजने की बात कही थी। इसके लिए उन्होंने अक्तूबर, 2023 में एजैंट के बैंक खाते में नकद और गूगल-पे के माध्यम से 8 लाख 88 हजार रुपए डाले थे।

कुछ समय के बाद एजैंट ने वीजा लगाने की बात कही और उनके पासपोर्ट भी ले लिए। अब एजैंट न तो पैसे और न ही पासपोर्ट वापस कर रहा है। पीड़ितों ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनके साथ ठगी और धोखाधड़ी करने वाले एजैंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनकी राशि और पासपोर्ट वापस दिलाए जाएं। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here