Lok Sabha Election 2024 Live: जम्मू में सुबह 7 बजे से मतदान जारी, पोलिंग बूथ पर उमड़ी भीड़

0
25

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 सीटों पर आज सुबह से मतदान शुरू हो गया है। दूसरे चरण में जम्मू लोकसभा सीट पर आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा।  मतदान के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग पोलिंग बूथ पर पहुंचे हुए है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार मतदान हो रहा है। जम्मू कश्मीर में कुल 5 लोकसभा सीटें है, यहां चुनाव आयोग ने एक चरण में राज्य की एक सीट पर ही चुनाव कराने का फैसला किया है, तांकि यहां का माहौल खराब ना हो। ऐसे में तीसरे चरण में 7 मई को अनंतनाग और चौथे चरण में 13 मई को श्रीनगर में मतदान होगा। 5वें और राज्य के लिए आखिरी चरण में 20 मई को बारामूला में वोटिंग होगी।

बता दें कि जम्मू लोकसभा सीट के लिए कुल 2416 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस संसदीय सीट में जम्मू, सांबा और रियासी जिले के अलावा राजोरी का सुंदरबनी और कालाकोट इलाका भी आता है। इस पूरे संसदीय क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है, तांकि चुनाव शांतिपूर्ण करवाए जाएं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here