“आरजेडी गुंडों की पार्टी”, सम्राट चौधरी के इस बयान पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- बौखलाहट में बोल रहे अनाप-शनाप

0
5

 बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) द्वारा आरजेडी को गुंडों की पार्टी कहे जाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस मुद्दे पर राजद के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आप तो देख रहे हैं कि उनकी भाषा की मर्यादा कितनी गिरती जा रही है। असल में वह बेचैन है बौखलाहट में है।

‘उनको सुनने कोई नहीं आ रहा’
तेजस्वी यादव ने कहा कि उनको सुनने तो कोई आ नहीं रहा, वहीं कोई 10 से 12 और 13 लोग आ रहे हैं। इस बात का उनको मलाल है। एक तो उनको कोई सुनने नहीं आ रहा दूसरा वह चुनाव हार रहे हैं। वही अखिलेश यादव द्वारा यह कहे जाने कि जो 2014 में आए थे वह 2024 में नहीं आएंगे। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने तो पहले ही कहा है और जहां तक परिवार वाद की बात है तो इस बात का एफिडेविट लिखकर दे दें मोदी जी और इस बात की शुरुआत अपने घर से करें कि किसी भी बाल बच्चे से लेकर बड़े तक को उनकी पार्टी टिकट नहीं दें। ना ही ऐसी पार्टियों से गठबंधन करें, जिनकी पीढ़ी राजनीति करती आ रही है। यह काम वह करके दिखाएं।

‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कर लिया गया है कैद’
वहीं, पिछले दो दिन नीतीश कुमार चुनाव प्रचार के लिए निकले थे मगर अब वह चुनाव प्रचार के लिए नहीं निकल रहे हैं। इस पर तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि हमने अभी तक के इतिहास में पहली बार देखा है कि कोई मुख्यमंत्री चुनाव के समय अपने घर में कैद हो। अब वह घर में कैद है या उनको घर में कैद कर दिया गया है। यह सवाल तो उठना है ही। आज के पहले ऐसा तो कभी नहीं हुआ था।​

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here