Second Phase Elections In UP LIVE: यूपी में दूसरे चरण की आठ सीटों पर मतदान जारी, गौतमबुद्धनगर में 100 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान

0
28

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू से हो गया है। इस चरण में पश्चिमी यूपी के अमरोहा, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा लोकसभा सीट पर वोटिंग किया जा रहा है।

बता दें कि इस चरण में कुल 91 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिसमें 10 महिला प्रत्याशी हैं। आठ लोकसभा क्षेत्रों में कुल 1,67,77,198 मतदाता है, जिसमें 90,26,051 पुरुष, 77,50,356 महिला व 791 थर्ड जेंडर हैं।

LIVE UPDATE

  • हापुड़ में EVM में खराबी से मतदान में देरी
    जिले के पिलखुवा क्षेत्र में EVM मशीन में आई खराबी,  45 मिनट तक मतदाता लाइन में खड़े होकर करते रहे इंतजार..ईवीएम बदलने में करीब 45 मिनट का लगा समय
  • अखिलेश यादव ने कहा- आपका वोट हक भी है और जिम्मेदारी भी
    दूसरे चरण की वोटिंग के बीच अखिलेश यादव बोले- ‘आपका एक वोट संविधान के द्वारा दिया गया हक भी है और जिम्मेदारी भी. ख़ुद भी वोट डालें और आसपास के मतदाताओं को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें.’

    • अमरोहा- मतदान केंद्र पर पहुंचे दानिश अली
      दानिश अली ने कहा कि लोग इंडिया गठबंधन को वोट कर रहे हैं, लोग राहुल गांधी को मतदान कर रहे, अमरोहा की जनता गठबंधन के साथ है। गठबंधन यहां भारी मतों से जीत रहा है।
    • सब लोगों को वोट जरूर डालना चाहिए- अरुण गोविल
      “मैं सभी से अपील करना चाहता हूं कि सब लोगों को वोट जरूर डालना चाहिए. ये हमारा देश के प्रति कर्तव्य है. मतदान हमारा अधिकार है”
    • बागपत की जनता से बोले जयंत चौधरी
      दूसरे चरण की वोटिंग के बीच आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी की अपील- आप सभी मतदातगणों से अपील है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में आप अपनी सक्रियता दिखाते हुए संविधान द्वारा प्रदत्त अपने अधिकार का इस्तेमाल करें एवं सबसे पहले मतदान करें। आज दूसरे चरण का चुनाव है, चुनाव के इस चरण में बागपत की जनता को भी अपने बेहतर कल का चुनाव करना है। आपका एक-एक वोट आपके क्षेत्र, अपके देश की दशा और दिशा निर्धारित करेगा। इसलिए अपने लिए, अपनी सुविधा और विकास के लिए सही चुनाव अवश्य करें।
    • 100 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान
      गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट के दादरी मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज के पोलिंग बूथ पर लगभग 100 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान।ऑ

      • वोट करने के लिए आगे आएं- मायावती
        दूसरे चरण की वोटिंग शुरू होते ही बीएसपी चीफ मायावती ने कहा- किसी व्यक्ति या पार्टी विशेष के बजाय देश व देश के करीब सवा सौ करोड़ मेहनतकश जनता की गरीबी व बेरोजगारी-मुक्त ’अच्छे दिन’ लाने के लिए वोट करने में ही देश व जनहित निहित. देश में बहुजन-हितैषी ’अच्छी सरकार’ के लिए वोट करने के लिए आगे आयें. अतः ’पहले मतदान फिर जलपान’
      • गाजियाबाद- साहिबाबाद में EVM मशीन में खराबी
        बूथ संख्या 647 पर EVM में आई खराबी
        बूथ संख्या 647 पर मतदान नहीं हुआ शुरू
      • मेरठ ब्रेकिंग :- लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हुआ शुरू । विकलांग मतदाताओं में भी जोश । मतदान केंद्र पहुंच कर किया मतदान ।
        • BJP उम्मीदवार अतुल गर्ग ने डाला वोट, कहा- ‘जीत की गारंटी है’
          गाजियाबाद से बीजेपी उम्मीदवार अतुल गर्ग ने दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान अपनी पत्नी के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला है। उन्होंने कहा- गाजियाबाद लोकसभा सीट से भाजपा का टिकट मिलना जीत की गारंटी है।
        • नोएडा के सेक्टर 82 में बूथ संख्या 683 पर ईवीएम खराब
          नोएडा के सेक्टर 82 स्थित सामुदायिक केंद्र में बूथ संख्या 683 में ईवीएम खराब हो गई। इससे मतदान प्रभावित हुआ।
        • बागपत- सिसाना गांव में बूथ संख्या 275 पर EVM खराब, बड़ौत विधानसभा क्षेत्र में EVM मशीन खराब
        • बागपत लोकसभा सीट
          बागपत लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान शुरू हो गया है। इस सीट से भाजपा ने राजकुमार सांगवान को टिकट देकर मैदान में उतारा है। बसपा ने प्रवीण बंसल को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, सपा-गठबंधन ने अमरपाल शर्मा को मैदान में उतारा है।
        • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनता से अपील 
          PunjabKesari
        • आपका वोट तय करेगा देश के उज्जवल भविष्य की दिशा- केशव प्रसाद मौर्य
          ‘मैं द्वितीय चरण के सभी लोकसभाओं के समस्त मतदाताओं से अपील करता हूँ, अब देश को गरीबी से पूरी तरह मुक्त करने, देश को भ्रष्टाचार से पूरी तरह मुक्त कराने का, देश को परिवारवादी राजनीति से मुक्त कराने का समय आ गया है. देश के विकास के लिए एक स्थिर और मजबूत सरकार जरूरी है, कमल के फूल को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका महत्वपूर्ण वोट देश के उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय करेगा।
        • मतदान से पहले भगवान की शरण मे पहुँचे भाजपा प्रत्याशी डॉ भोला सिंहआपको बता दें कि इस चरण में अमरोहा को छोड़कर बाकी सभी सीटें बीजेपी ने जीती थी। इस बार फिर इन सीटों पर एनडीऔ और इंडिया के बीच जबरदस्त टक्कर है। दोनों ओर से कई दिग्गज मैदान में हैं।अमरोहा लोकसभा सीट
          इस लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने कंवर सिंह तंवर को मैदान में उतारा है तो वहीं सपा कांग्रेस की तरफ से दानिश अली और बसपा के मुजाहिद हुसैन को टिकट दिया गया है। अब यहा पर मुकाबला त्रिकोणीय होता दिखाई दे रहा है। ये सीट मुस्लिम बहुल सीट है ऐसे में में बसपा ने बसपा और गठबंधन की ओर से दोनों मुस्लिम प्रत्याशी होने की वजह से वोट कटना तय है वहीं रालोद के आने से यहां बीजेपी और मजबूत हुई है।

          मेरठ लोकसभा सीट
          मेरठ लोकसभा की तरफ नजर डाले तो भाजपा ने अरुण गोविल पर विश्वास जताया है कि जो कि  प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण में प्रभु राम की भूमिका निभा चुके हैं। वहीं बसपा ने देवव्रत त्यागी और सपा ने सुनीता वर्मा को टिकट दिया है। मेरठ सीट पर पहले भी बीजेपी का ही क़ब्ज़ा था।

          गाजियाबाद लोकसभा सीट
          भाजपा ने गाजियाबाद लोकसभा सीट से  दो बार सांसद रहे वीके सिंह का टिकट काटकर अतुल गर्ग को उम्मीदवार बनाया है। जबकि गठबंधन में ये सीट कांग्रेस के पाले में हैं। कांग्रेस ने यहां से डॉली शर्मा को टिकट दिया है तो वहीं बसपा से नंद किशोर पुंडीर मैदान में है।

          गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट
          गौतमबुद्धनगर सीट से बीजेपी ने लगातार दो बार सांसद रहे डॉ महेश शर्मा को फिर से टिकट दिया है। बसपा की ओर से राजेंद्र सोलंकी मैदान में हैं वहीं समाजवादी पार्टी ने इस सीट से महेन्द्र नागर को टिकट दिया है। तीनों प्रत्याशी अलग-अलग जातियों से हैं ऐसे में इस सीट पर लड़ाई दिलचस्प है।

          बुलंदशहर लोकसभा सीट
          आपको बता दें कि बुलंदशहर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, यहां पर भाजपा ने 2014 और 2019 में लगातार कमल खिलाया है।  बीजेपी ने यहां से भोला सिंह को फिर से मैदान में उतारा है। वहीं सपा-कांग्रेस गठबंधन से शिवराम वाल्मीकि और बसपा ने नगीना से सांसद रहे गिरीश चंद्र पर दांव लगाया है। 2009 को छोड़कर 1991 से यहाँ लगातार बीजेपी की जीत होती रही है।

          अलीगढ़ लोकसभा सीट
          अलीगढ़ लोकसभा सीट पर भी भाजपा का दबदबा है, भाजपा ने वर्तमान सांसद सतीश गौतम को ही टिकट दिया है। बसपा ने यहां मुस्लिम प्रत्याशी गुफ़रान नूर का टिकट काटकर बीजेपी से ही आए हितेंद्र कुमार को टिकट दिया है। समाजवादी पार्टी से जाट बिरादरी के बिजेंद्र सिंह मैदान में है। इस सीट पर भी मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका निभाते हैं लेकिन तीनों दलों में किसी ने मुस्लिम प्रत्याशी नहीं उतारा है।

          मथुरा लोकसभा सीट
          मथुरा लोकसभा सीट VIP सीट मानी जाती है। इस सीट से लगातार दो बार फ़िल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी सांसद रही है। इस बार भी वो बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस ने यहां से मुकेश धनगर को टिकट दिया है। बहुजन समाज पार्टी ने यहां जाट बिरादरी से आने वाले आईआरएस रहे सुरेश सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here