सिरसा की बेटी ने विदेशी धरती पर लहराया भारतीय तिरंगा

0
267

 सिरसा के कस्बा रोड़ी के सेवानिवृत्त सरकारी शिक्षक विद्यासागर के बेटे और पुत्रबधु ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर विदेशी धरती पर भारतीय तिरंगा लहराया । उनके पुत्र मुनीश बंसल सेवामुक्त टीचर और आस्ट्रेलियन सिटीजन विद्यासागर जो वर्ष 2006 में मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में बस गए थे। मई 2020 में  एपीएससी भारत में (यूपीएससी) में एक एपीएस अधिकारी के रूप में चुने गए थे। अब उनकी धर्मपत्नी रुचिका मित्तल बंसल का पंजाब की पीसीएस पब्लिक सर्विसेज की तरह आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य की वीपीएस सेवाओं में चयन हुआ  है।

रुचिका मित्तल बंसल ने कहा कि उनके पति चाहते थे कि वह पब्लिक सर्विस कमीशन सर्विसेज में आए। उन्होंने आगे कहा कि वह नवंबर के पहले सप्ताह में आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के मुख्यमंत्री के कार्यालय सचिवालय में वीपीएस आफिसर के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेवारी लेने जा रही है।

पति चाहते थे कि वह पब्लिक सर्विस कमीशन सर्विसेज से जुड़े

आस्ट्रेलिया से जानकारी साझा करते हुए रुचिका मित्तल बंसल ने कहा कि उनके पति हमेशा से ही चाहते थे कि वह पब्लिक सर्विस कमीशन सर्विसेज में उनके साथ जुड़ें। उन्होंने आगे कहा कि वह नवंबर के पहले सप्ताह में राज्य के दस्तावेजों और सूचनाओं की गोपनीयता रखने की शर्त पर आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के मुख्यमंत्री के कार्यालय, सचिवालय में वीपीएस आफिसर के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेवारी लेने जा रही है। गौरतलब है कि रुचिका मित्तल बंसल इससे पहले विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों को संबोधित कर चुकी हैं। आस्ट्रेलिया में एक प्रतियोगिता में भाग लेकर सर्वश्रेष्ठ बहु का पुरस्कार जीतने के बाद सुर्खियों में आयी थी और सास-बहु के रिश्ते को पूर्णता समझ रखने के कारण आस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय चैनल एसवीएस पर उसका इंटरव्यू  प्रसारण हुआ था।

जगाधरी की रहने वाली हैं रुचिका मित्तल बंसल

उन्होंने हाल ही में आस्ट्रेलिया की टाप की आरएमआइटी यूनिवर्सिटी से हायर डिस्टिंक्शन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री की है। जगाधरी हरियाणा की रुचिका मित्तल बंसल ने जगाधरी के साथ-साथ रोड़ी कस्बा तथा विदेशों में रहने वाले पूरे भारतीय समुदाय का विदेशी धरती पर नाम रोशन किया है। मुनीश बंसल वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस में वीपीएस राज्य सेवाओं में एक वीपीएस अधिकारी के रूप में कार्यरत होकर देश सेवा कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here