उत्तर प्रदेश के इटावा में चलती कार पर स्टंट दिखाना लड़कों को महंगा पड़ गया। जब पुलिस की वीडियो पर नजर पड़ी तो पुलिस ने लड़कों को सबक सिखाने के लिए उनका लंबा चौड़ा चालान काट दिया।
इटावा में कार और बाइक पर स्टंट दिखाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। लगातार वाहन चलाने वाले लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में उनको सबक सिखाने के लिए पुलिस भी तैयार दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया इटावा टीम के द्वारा आज एक वीडियो सोशल मीडिया देखा गया जिसमें दो युवक चलती कार स्टंट दिखा रहे थे। वहीं पीछे चल रहे एक शख्स के द्वारा इसका वीडियो बनाया जा रहा था। जैसे ही वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया वैसे ही सोशल मीडिया टीम एक्टिव हो गई और पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। मामले की जांच पड़ताल की गई तो पता चला की कार इटावा के नंबर की है।