पेपर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने का मामला: उम्मीदवार की सहायता करने आए 3 युवक गिरफ्तार

0
12

आर.पी.एफ. कांस्टेबल के पेपर में धोखाधड़ी की नीयत से अंडरवियर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस छिपाकर लाने के मामले में पुलिस ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को अदालत से 11 मार्च तक का पुलिस रिमांड मिला है। उपकरणों सहित पकड़े गए उम्मीदवार की सहायता करने के लिए 3 युवक आए थे, जिन्होंने उम्मीदवार की पेपर करने में हैल्प करनी थी, लेकिन आरोपी पेपर से पहले ही पकड़ा गया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों ने एक ही उम्मीदवार को पेपर में हैल्प करने का प्लान बनाया था या फिर कहीं दूसरी जगह भी कनैक्शन था।

उम्मीदवार के पास से जो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पकड़ा गया है, उसे मोबाइल फोन को मोडिफाई करके बनाया गया था। पुलिस जांच कर रही है कि यह उपकरण आरोपियों ने स्वयं मोडिफाई किया या फिर किसी से करवाया था। गौर रहे कि यह मामला गौरव पठानिया पुत्र अशोक सिंह व डा. भगुड़ी तहसील धारकलां जिला पठानकोट (पंजाब) हाल तैनाती उम्मीदवार चैकिंग परीक्षा केन्द्र महाराजा यूनिवर्सिटी गेट एचएचएमडी मशीन की शिकायत पर दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी उम्मीदवार राहुल (22) पुत्र जगदीश गांव रेवाड़ी डाकघर व तहसील गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया था।

एसपी बद्दी विनोद धीमान द्वारा मामले की जांच करने के लिए डी.एस.पी. बद्दी अभिषेक की अध्यक्षता में एस.आई.टी. का गठन किया गया था, जिसमें साइबर सैल, सीसीटीवी इकाई और थाना बरोटीवाला के सदस्य शामिल थे। एसआईटी ने इस मामले की जांच करते हुए 3 और आरोपियों विकास पुत्र जय भगवान व डाकघर रेवाड़ी, तहसील गोहाना, जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 27 साल, सचिन पुत्र जितेंद्र निवासी गांव व डाकघर रेवाड़ी, तहसील गोहाना, जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 28 साल और रोहित पुत्र दिलदार सिंह निवासी गांव बरोदा मोड़ डाकघर बरोदा, तहसील गोहाना, जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 32 साल को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों ने एक ही उम्मीदवार को पेपर में हैल्प करने का प्लान बनाया था या फिर कहीं दूसरी जगह भी कनैक्शन था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here