दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने एयरपोर्ट से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी मोनू उर्फ निखिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) पर एक चौंकाने वाली चोरी का खुलासा हुआ है. एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग का काम करने वाले एक लोडर ने बेहद चालाकी से सैमसंग S-25 अल्ट्रा मॉडल के 75 महंगे मोबाइल फोन चोरी कर लिए.
एयरपोर्ट जैसी हाई-सिक्योरिटी जगह पर हुई इस चोरी ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए. पुलिस ने 28 वर्षीय आरोपी मोनू उर्फ निखिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और अब तक 36 चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं. बाकी फोन और मामले में जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स की लॉजिस्टिक पार्टनर कंपनी स्काइविज कार्गो सर्विसेज के प्रमुख शिकायतकर्ता संजय यादव ने बताया कि 27 जनवरी 2025 को उनकी कंपनी ने चार मास्टर पीवीसी बॉक्स में 280 सैमसंग S-25 अल्ट्रा मोबाइल फोन इंदौर भेजे थे. लेकिन जब खेप इंदौर पहुंची, तो वहां सिर्फ तीन बॉक्स ही पहुंचे. चौथा बॉक्स, जिसमें 75 मोबाइल फोन थे, गायब हो चुका था. शिकायत दर्ज होते ही आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
इस हाई-प्रोफाइल चोरी की जांच के लिए इंस्पेक्टर सुशील गोयल की अगुवाई में एक विशेष टीम बनाई गई. एयरपोर्ट के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिला. शिपमेंट लोडिंग और अनलोडिंग करने वाले सभी कर्मचारियों से पूछताछ की गई.
तकनीकी निगरानी के जरिए चोरी हुए मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैक की गई. पुलिस को पहला सुराग तब मिला जब चोरी के कुछ मोबाइल फोन ईस्ट पटेल नगर के एक मोबाइल डीलर सुमन कुमार के पास एक्टिव मिले. जब सुमन से पूछताछ हुई, तो उसने बताया कि उसने ये मोबाइल अरुण शर्मा (गाजियाबाद निवासी) से खरीदे थे.
अरुण ने आगे खुलासा किया कि उसने 34 मोबाइल फोन साहिल (मथुरा निवासी) से खरीदे थे, इसके अलावा, गुरुग्राम के फर्रुख नगर में चिंटू नामक एक दुकानदार से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिसे आरोपी निखिल ने ही बेचा था.गिरफ्तारी के बाद आरोपी मोनू उर्फ निखिल कुमार ने कबूल किया कि वह पिछले दो साल से IGI एयरपोर्ट पर एयर इंडिया SATS कंपनी में लोडर के तौर पर काम कर रहा था. उसने लोडिंग के दौरान चार बड़े बॉक्स में रखे 280 मोबाइल देखे और लालच में आ गया.
जब शिपमेंट का एक बॉक्स अलग-थलग पड़ा था, तो उसने उसे चोरी कर लिया. चोरी के बाद उसने मोबाइल फोन एयरपोर्ट के एक पुराने कंटेनर में छिपा दिए और धीरे-धीरे उन्हें बाहर निकालने लगा. उसने 55 मोबाइल फोन अपने दोस्त साहिल को बेचे और दो मोबाइल चिंटू को दो लाख रुपये में बेच दिए.दिल्ली पुलिस के मुताबिक अब तक कुल 36 चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं. मुख्य खरीददार साहिल फरार है, उसकी तलाश जारी है. बाकी बचे मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.