नए साल की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत में सर्दी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। घने कोहरे और कोल्ड डे के हालात ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं, जबकि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में ठंड का कहर और कोहरे का साया
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेज ठंडी हवाओं और घने कोहरे ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। दिन में अधिकतम तापमान 18°C और रात का न्यूनतम तापमान 9°C रहने की संभावना है। हवाओं की रफ्तार शाम तक घटने की उम्मीद है, लेकिन कोहरे का असर बना रहेगा।
राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप
राजस्थान के चुरू और बीकानेर जैसे इलाकों में तापमान 6-7°C तक गिर गया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में शून्य से नीचे पहुंचे तापमान ने डल झील की सतह तक जमा दी है। गुलमर्ग, पहलगाम और श्रीनगर में हालात और भी गंभीर हैं, जहां तापमान -6°C तक गिर चुका है।
हिमाचल में बर्फबारी और बारिश की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में 4 से 7 जनवरी तक बर्फबारी का पूर्वानुमान है। शिमला, मनाली और कुफरी जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर भारी बर्फबारी की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ने वाली है।
7 राज्यों में कोल्ड डे अलर्ट
उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश और बिहार समेत सात राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने का अनुमान है। इसके साथ ही, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है, जो 6 जनवरी तक रह सकती है।
सर्दी का यह दौर लोगों के लिए मुश्किलें लेकर आया है। जहां एक ओर सर्दी से राहत पाने के लिए लोग गर्म कपड़ों और हीटर का सहारा ले रहे हैं, वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड के और बढ़ने की चेतावनी दी है।



प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना के नेतृत्व वाली पीठ ने 1991 के कानून के खिलाफ इसी तरह की याचिकाओं पर कार्रवाई करते हुए सभी अदालतों को धार्मिक स्थानों को पुनः प्राप्त करने संबंधी नए मुकदमों पर विचार करने और लंबित मामलों में कोई अंतरिम या अंतिम आदेश पारित करने से रोक दिया था। उपासना स्थल अधिनियम, 1991 किसी भी उपासना स्थल का धार्मिक चरित्र बदलने पर रोक लगाता है और इसे वैसा ही बनाए रखने का प्रावधान करता है जैसा कि वह 15 अगस्त, 1947 को था।

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को हाल में केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है वहीं, केरल के राज्यपाल रहे खान को बिहार भेजा गया है। सोमवार को पटना पहुंचे खान ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा था कि वह राज्य की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप अपने कर्तव्यों के निर्वाह का प्रयास करेंगे।


जानकारी के मुताबिक, आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में सुबह और रात के समय कहीं-कहीं पर हल्का और मध्यम कोहरा छा सकता है। कोहरे के वजह से प्रदेश में सर्दी की सितम जारी रहेगा। हालांकि दिन में सर्दी थोड़ी कम होगी और रात को अधिक होगी। आज राज्य के कई जिलों में ठंड कोल्ड डे अलर्ट जारी है।वहीं, तीन जनवरी से पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन सुबह और देर रात हल्के से मध्यम कोहरे का असर देखा जा सकता है।

