Haryana Government: सैनी सरकार का बड़ा ऐलान, अग्निवीरों को देगी ये खास सुविधा

0
13

हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने ऐलान किया कि अग्निवीरों को अपनी सेवा पूरी करते ही नौकरी मिल जाएगी। अगले साल  थल, जल और वायु सेना में अग्निवीरों का पहला बैच अपनी सेवाएं पूरी करके बाहर निकलेगा। अग्निवीरों को सरकार की तरफ से रोजगार की गारंटी मिल चुकी है। हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है, जिसने अग्निवीरों को सुरक्षा कवच दिया है।

सरकार ने इनके लिए हरियाणा अग्निवीर नीति-2024 लागू कर दी है। इसके तहत अग्निवीरों को सरकारी और प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण, स्वरोजगार के लिए सस्ता व आसार लोन, आदि सुविधाएं दी जाएंगी। यह नीति अग्निवीरों के लिए एक तरह से सुरक्षा कवच के रूप में काम करेगी।

2022 में सेना में भर्ती हुआ था पहला बैच 

केंद्र सरकार की ओर से 15 जुलाई 2022 से अग्निपथ योजना आरंभ की गई। इसके तहत सेना के तीनों अंगों थल, जल व वायु सेना में अग्निवीरों की भर्ती की गई थी। इनमें से 25 प्रतिशत अग्निवीरों की सेवाएं नियमित की जाएंगी। जबकि, बाकियों को सेना से रिटायर कर दिया जाएगा। हरियाणा से 2022-23 के दौरान 1830 और 2023-24 के दौरान लगभग 2215 युवा अग्निवीर के रूप में थल, जल व वायु सेना में भर्ती हुए थे। इनके लिए सरकार की ओर से सरकारी नौकरी में दिए जाने वाले लाभों को लेकर नियम सार्वजनिक किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here