छिंदवाड़ा में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कुएं में गिरी मिट्टी, 48 घंटे बाद निकाले गए तीनों मजदूरों के शव

0
168

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में पुलिस, प्रशासन के बीते 48 घण्टों के अथक प्रयासों के बाद खूनाझिर खुर्द में कुएं में धंसे तीनों मजदूरों के शव निकाल लिए गए हैं। पुलिस द्वारा मजदूरों के शव को जिला अस्पताल पीएम के लिए भेजा गया है। जिसके बाद उन्हें उनके गृह ग्राम बुधनी रवाना किया जाएगा। बता दें कि मंगलवार दोपहर के समय कुएं की खुदाई कर रहे 3 मजदूर मलबे में दब गए थे।

PunjabKesari

उसके बाद प्रशासन एनडीआरएफ की टीम ने लगातार मजदूर को निकालने के लिए रेस्क्यू किया। लेकिन अथक प्रयास के बाबजूद भी तीनों मजदूरों ने बुधवार सुबह तड़प – तड़प कर मौत के काल मे समाहित हो गए। हालांकि सीएम मोहन यादव  मृतकों के परिजनों को चार – चार लाख रुपए देने की घोषणा कर चुके हैं। इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में मातम पसर गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here